मां काली क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 जनवरी को

प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत के धोबघट खेल मैदान में राजपूताना क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित मां काली क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 जनवरी को खेला जायेगा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 15, 2026 9:11 PM

गिद्धौर. प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत के धोबघट खेल मैदान में राजपूताना क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित मां काली क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 जनवरी को खेला जायेगा. फाइनल मुकाबले को लेकर क्षेत्र में खेल प्रेमियों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है. फाइनल मुकाबला में युवा समाजसेवी कुंवर माधव सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे, जबकि ग्रेट बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक संतोष कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में रहेंगे. राजपूताना क्रिकेट क्लब के सदस्य अमरेश सिंह गुड्डू ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आरसीसी नूमर और जेएमकेसी भंडरा की टीमों के बीच खेला जायेगा. इस दौरान खेल प्रेमी उपेंद्र सिंह, गिरिवर सिंह, झब्बू सिंह, अमरेश राजपूत, बंटी सिंह, सोनू सिंह, पप्पू सिंह, विकास सिंह, मिक्कू सिंह, हीरा सिंह, भोला सिंह, लड्डू सिंह, चीकू सिंह सहित आयोजन समिति के कई सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है