भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होते ही रेल लाइन निर्माण में आयेगी तेजी- महाप्रबंधक
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह गुरुवार को अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ झाझा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.
झाझा. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह गुरुवार को अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ झाझा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. विशेष सैलून से झाझा पहुंचे महाप्रबंधक ने स्टेशन परिसर के साथ-साथ रेलवे ऊपरी पुल, रनिंग रूम, रेलवे क्वार्टर एवं रिहायशी इलाकों का गहन निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने दानापुर मंडल के अंतिम छोर पर स्थित दूधी जोर व आसपास के रेलवे ट्रैक का भी बारीकी से जायजा लिया. इसके अलावा रेलवे क्वार्टर सहित अन्य संरचनाओं की स्थिति का निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे क्वार्टर संख्या 330/ए में रह रहे टेक्नीशियन आर रोशन के आवास का भी निरीक्षण किया. महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रेलवे क्वार्टरों में रह रहे सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को मूलभूत सुविधा सुनिश्चित की जाएं, ताकि उन्हें आवासीय समस्याओं का सामना न करना पड़े. उन्होंने रनिंग रूम का निरीक्षण करते हुए विधि-व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया. उन्होंने झाझा स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी से संसाधनों व सुविधाओं के बाबत भी विस्तार से जानकारी ली. करीब डेढ़ घंटे रहे महाप्रबंधक ने झाझा स्टेशन के विकास को लेकर अधिकारियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि झाझा-बटिया रेलवे लाइन के लिए 200 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन भूमि अधिग्रहण में आ रही समस्याओं के कारण कार्य में विलंब हो रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भूमि अधिग्रहण राज्य सरकार व जिला प्रशासन के अधीन एक कानूनी प्रक्रिया है, जो फिलहाल धीमी गति से चल रही है. जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, रेलवे लाइन का निर्माण कार्य तेज गति से प्रारंभ कर दिया जायेगा. इसके अलावा महाप्रबंधक ने रेलवे चांदमारी मैदान, रेलवे तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर भी सकारात्मक संकेत दिये. उन्होंने कहा कि यह सभी योजनाएं पाइप लाइन में हैं और रेलवे की प्राथमिकताओं में शामिल हैं. रेलवे की जमीन पर बने भवनों एवं संभावित विकास कार्यों को लेकर भी विशेष अधिकारी वर्ग द्वारा निरीक्षण कर रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जायेगी. इस दौरान हाजीपुर, दानापुर एवं किऊल मंडल के वरीय अधिकारी, झाझा रेलवे स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी, यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता, आरपीएफ सहायक कमांडेंट आरके तिवारी, आइओडब्ल्यू ओमप्रकाश सहित सभी पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
