वज्रपात से युवक की मौत

प्रखंड क्षेत्र के केशोपुर पंचायत के मछिंदरा गांव में बुधवार को अचानक हुए वज्रपात के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 21, 2025 9:02 PM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के केशोपुर पंचायत के मछिंदरा गांव में बुधवार को अचानक हुए वज्रपात के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक मछिंदरा गांव निवासी बहादुर यादव का 34 वर्षीय पुत्र माधो यादव है. परिजनों ने बताया कि माधो यादव घर से कुछ दूरी पर खेत में मवेशी चरा रहा था. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया .घटना की जानकारी मिलते ही जिप सदस्य प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ वहां पहुंचे और स्थानीय पदाधिकारी को इस जानकारी देते हुए मृतक के परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि देने की गुहार लगाया. मृतक की पत्नी, बच्चे सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है