गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर युवक की हुई मौत
गिद्धौर रेलवे स्टेशन के अप लाइन में मंगलवार की देर संध्या एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी.
गिद्धौर. गिद्धौर रेलवे स्टेशन के अप लाइन में मंगलवार की देर संध्या एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना देर संध्या की बतायी जाती है. मृत युवक की उम्र तकरीबन 30 वर्ष के करीब की बतायी जा रही है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. झाझा जीआरपी द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया. युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. घटना के बाद से रेल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के पीछे आत्महत्या की आशंका भी जतायी जा रही है. स्टेशन प्रबंधक बी के चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी गयी. सूचना मिलते ही जीआरपी झाझा ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया युवक के शव की शिनाख्त अब तक नही हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
