करेंट लगने से महिला झुलसी, भर्ती

सदर थाना क्षेत्र के आगरा गांव में गुरुवार को करेंट लगने से महिला झुलस गयी. उसे सदर अस्पताल लाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 7, 2025 5:55 PM

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के आगरा गांव में गुरुवार को करेंट लगने से महिला झुलस गयी. उसे सदर अस्पताल लाया गया. घायल महिला अगहरा गांव निवासी अमन सिंह की पत्नी नंदनी कुमारी है. बताया जाता है कि नंदनी कुमारी गुरुवार को पानी भरने चापानल पर गयी थी. चापानल में लगी अर्थिंग के कारण वह करेंट की चपेट में आ गयी. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है