सांप के डंसने के बाद सिर पर ईंट रख महिला पहुंची सदर अस्पताल

सर्प दंश की शिकार महिला इलाज के लिए जब सदर अस्पताल पहुंची तो उक्त महिला को देखने के लिए भीड़ लग गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 11, 2025 8:37 PM

जमुई. सर्प दंश की शिकार महिला इलाज के लिए जब सदर अस्पताल पहुंची तो उक्त महिला को देखने के लिए भीड़ लग गयी. महिला के सिर पर ईंट देख लोग दंग रह गये. बताया जाता है जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के पिपराटांड गांव निवासी महिला को घर में काम करने के दौरान एक सांप ने डंस लिया. सांप के डंसने के बाद अंधविश्वास के मकड़जाल में फंसे परिजन ने झाड़-फूंक करवाया. इसके बाद इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन इस दौरान महिला अपने सिर पर ईंट रखी रही. पीड़ित महिला सिंटू देवी ने बताया कि मुझे घोरकरैत सांप ने डंस लिया था. इसके बाद स्थानीय स्तर पर झाड़फूंक कराया गया था. विष ज्यादा न फैले इसलिए किसी ने सिर पर ईंट रखने की सलाह दी थी. उसके बाद मैं सिर पर ईंट रखकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची. हालांकि चिकित्सक ने महिला के सिर से ईंट हटाकर इलाज किया और इलाज के बाद महिला की स्थिति चिकित्सक ने खतरे से बाहर बताया है. लेकिन सिर पर ईंट रखने का मामला सदर अस्पताल में चर्चा का विषय बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है