महमदपुर गांव में महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
सिकंदरा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव से पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है. मृतका की पहचान महमदपुर निवासी मुरारी रविदास की 20 वर्षीय पत्नी शोभा देवी के रूप में की गयी है.
अलीगंज. सिकंदरा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव से पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है. मृतका की पहचान महमदपुर निवासी मुरारी रविदास की 20 वर्षीय पत्नी शोभा देवी के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह शोभा ने बताया कि जानकारी मिल रही है कि दो साल पहले शोभा देवी ने मुरारी रविदास के साथ प्रेम विवाह किया था. कुछ समय तक सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते में दरार आ गयी. इन दिनों मुरारी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था पिछले एक महीने से दोनों के बीच काफी विवाद चल रहा था. मंगलवार की सुबह भी मुरारी अपनी पत्नी शोभा के साथ मारपीट की थी. इससे गुस्सा में आकर शोभा ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. पुलिस पहुंच को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज कर छानबीन कर रही है. मृतका शोभा के पिता गोपाल खैरवार ने बताया कि मंगलवार सुबह मेरी बेटी ने फोन कर बताया कि मुरारी शराब के नशे में आता है और मारपीट करता है. उससे मेरी जान को भी खतरा है. शोभा को मुरारी से एक साल का बेटा भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
