रेलवे स्टेशन क्लब ग्रीन ने समर कैंप का जीता खिताब
मुख्यालय स्थित रेलवे चांदमारी मैदान में आयोजित समर कैंप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब रेलवे स्टेशन क्लब ग्रीन ने हासिल किया.
झाझा. मुख्यालय स्थित रेलवे चांदमारी मैदान में आयोजित समर कैंप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब रेलवे स्टेशन क्लब ग्रीन ने हासिल किया. जानकारी देते हुए स्टेशन क्लब के कप्तान अमित कुमार ने बताया कि स्टेशन क्लब ग्रीन टीम ने 174 रन बनाया जबकि जवाबी पारी खेलते हुए स्टेशन क्लब रेड की टीम 130 रन पर ऑल आउट हो गयी. उन्होंने बताया कि बेहतर खेल का प्रदर्शन करने को लेकर मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार ओम कुमार को दिया गया. जबकि बेस्ट बॉलर का पुरस्कार नीतीश कुमार को दिया गया. बेस्ट विकेट कीपर का पुरस्कार अनिल कुमार को दिया गया. सभी विजेताओं को कपिल डेंटल क्लीनिक के चिकित्सक डॉ राकेश कुमार, झाझा पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ सुरेंद्र निराला, सामाजिक कार्यकर्ता दिलबर हसन ने मेडल व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष कुमार, शशि कुमार, विद्या कुमार के अलावा कई लोगों का अहम योगदान दिया. इस दौरान काफी संख्या में खिलाड़ी व खेलप्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
