वार्ड सदस्य ने एमडीएम संचालन व विकास मद में राशि उपयोग की आरटीआइ के तहत मांगी जानकारी

प्रखंड की नुमर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय बखारी में एमडीएम भोजन संचालन और विद्यालय विकास मद की राशि के उपयोग में अनियमितता को लेकर वार्ड सदस्य वरुण कुमार यादव ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत स्कूल प्रशासन से विस्तृत जानकारी मांगी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 18, 2025 9:38 PM

बरहट. प्रखंड की नुमर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय बखारी में एमडीएम भोजन संचालन और विद्यालय विकास मद की राशि के उपयोग में अनियमितता को लेकर वार्ड सदस्य वरुण कुमार यादव ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत स्कूल प्रशासन से विस्तृत जानकारी मांगी है. वार्ड सदस्य ने बताया कि विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार और सहायक शिक्षिका कुमारी प्रीति जो विद्यालय की सचिव भी हैं, दोनों पर मिलीभगत कर गड़बड़ी करने का आरोप है. उन्होंने वर्ष 2024 से प्रभारी रहते हुए मध्याह्न भोजन के लिए आवंटित चावल की खपत और छात्रों की उपस्थिति के आधार पर वितरित चावल का विवरण मांगा है. इसके साथ ही वेंडर को भुगतान के लिए तैयार किए गये वाउचर की छाया प्रति भी मांगी गयी है. इसके अलावा विद्यालय विकास मद के तहत विभाग द्वारा भेजे गए 55,000 की राशि के खर्च का पूरा विवरण और उसके वाउचर की प्रति भी मांगी गयी है. वार्ड सदस्य ने आरोप लगाया कि सहायक शिक्षिका कुमारी प्रीति ने मातृत्व अवकाश पर रहते हुए नियमों की अनदेखी कर मध्याह्न भोजन योजना के चावल और विकास मद की राशि का अनुचित तरीके से उपयोग किया. इस संबंध में उन्होंने बैंक स्टेटमेंट की भी मांग की है ताकि वित्तीय लेनदेन की जांच हो सके. स्थानीय लोगों ने भी इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है