गांव-गांव में गूंज रही महिलाओं की आवाज
महिला संवाद में दिखा उत्साह
जमुई. प्रदेश सरकार की ओर से 18 अप्रैल से शुरू किये गये महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि शनिवार को जिले के दस प्रखंडों के 22 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन हुआ. इसमें पांच हजार से अधिक महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी की. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अपने गांव और समाज की समस्याओं को खुलकर रखने और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने का अवसर देना है. उन्होंने बताया कि महिला संवाद की खासियत यह रही कि इसमें सिर्फ जीविका से जुड़ी महिलाएं ही नहीं, बल्कि अन्य महिलाओं को भी आमंत्रित किया गया, जिससे वे अपने विचारों को साझा कर सकें. जीविका के ग्राम संगठन से जुड़ी दीदियों ने स्वयं जाकर अन्य महिलाओं को कार्यक्रम में आमंत्रित की.
डीपीएम ने दी योजनाओं की जानकारी
सिकंदरा प्रखंड के मंजोष पंचायत के भंडारी गांव स्थित चंदा ग्राम संगठन में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार भी शामिल हुए. उन्होंने महिलाओं को बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही महिला सशक्तीकरण योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि आप सभी अपने गांव की सामाजिक समस्याओं और उनके समाधान को संवाद के माध्यम से रखें, ताकि उन्हें संबंधित विभाग तक भेजा जा सके. कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के बीच सरकारी योजनाओं से संबंधित लीफलेट का वितरण भी किया गया और उन्हें पढ़कर सुनाया गया.वीडियो वैन बना आकर्षण का केंद्र
महिला संवाद रथ (वीडियो वैन) के माध्यम से महिलाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी, जिससे महिलाएं जागरूक हो रही हैं और उत्साहपूर्वक अपने विचार भी साझा कर रही हैं. इसके साथ ही कई दीदियों ने अपनी सफलता की प्रेरणादायक कहानियां भी सुनायी.जिले भर में सक्रिय रही जीविका की टीम
जिले के सभी प्रखंडों में जीविका की जिला स्तरीय टीम, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक, पंचायत आयोजन दल एवं वीडियो द्वारा नियुक्त पदाधिकारी भी इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहे. बरहट प्रखंड के गुगालदीह पंचायत स्थित रौशनी ग्राम संगठन में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.इन ग्राम संगठनों में हुआ आयोजन
महिला संवाद कार्यक्रम ज्योति, शांति, राम जानकी, रौशनी, गुरुदेव, सहेली, गंगा सागर, मदर टेरेसा, गांधी, अमर, राम शक्ति, अनमोल, चिराग, ओम शांति, जागृति, माला, खुशी, बंधन, चंदा, सफल, रौशन और लक्ष्मण ग्राम संगठनों में आयोजित किया गया. इन जगहों पर औसतन 200 से 250 महिलाएं शामिल हुईं.आज इन पंचायतों में होगा संवाद
रविवार, 20 अप्रैल को जिले के दसों प्रखंड अंतर्गत दरखा, पुरसंडा, चंद्रमंदीह, पोझा, चकाई, पूर्वी गुगालदीह, कुंधुर, गुगालदीह, दौलतपुर, कुंदरी, जामू खेरैया, केशोपुर, अमारी, खैरा, सिकंदरा, पोहे, पैरा मटियाना और दहियारी पंचायतों में महिला संवाद कार्यक्रम दो पाली में आयोजित किए जाएंगेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
