चाचा ने भतीजे को पीटकर किया घायल

जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के मंगरार गांव में गुरुवार को पुरानी रंजिश में चाचा ने भतीजे को लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 7, 2025 5:43 PM

जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के मंगरार गांव में गुरुवार को पुरानी रंजिश में चाचा ने भतीजे को लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया. घायल युवक को परिजन ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. घायल युवक मंगरार गांव निवासी गोपाल यादव का पुत्र राजेश कुमार ने बताया कि मेरे चाचा के साथ पुरानी रंजीश चल रही थी. इसी रंजिश में जब मैं गुरुवार को जब घर से बाहर निकाल तो चाचा गाली गलौज करने लगे. जिसका विरोध करने पर चाचा ने लोहे के रॉड से हमला कर दिया जिससे मैं घायल हो गया. घायल ने घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है