ट्रक हुआ अनियंत्रित, घर से टकराकर पलटा, बाल-बाल बचे लोग
एनएच 333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर बटिया बाजार में शुक्रवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ व एक घर से जा टकराया और पलट गया
-एनएच 333 पर बटिया बाजार की घटना सोनो. एनएच 333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर बटिया बाजार में शुक्रवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ व एक घर से जा टकराया और पलट गया. गनीमत रही कि दिल दहला देने वाले इस बड़े हादसा में कोई व्यक्ति चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया. हादसे के दौरान अनियंत्रित ट्रक ने पहले एक बड़े पेड़ को जोरदार टक्कर मारी जिससे पेड़ उखड़ गया. इसके बाद अनियंत्रित ट्रक एक बाइक को रौंदता हुआ सड़क किनारे स्थित एक घर की दीवार से जा टकराया. इस दुर्घटना के बाद ट्रक पलट गया. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों के द्वारा फौरन राहत कार्य किये गये. हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है वहीं घर की दीवारों को भी काफी क्षति पहुंचा है. गनीमत यह रही कि इस भयावह दुर्घटना में महज दो लोगों को हल्की चोटें आयी. सूचना मिलते ही बटिया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक बंगाल से चावल लेकर आ रहा था. बटिया बाजार के समीप सामने से आ रही एक आटो को बचाने के प्रयास में चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और यह बड़ा हादसा हो गया. ट्रक पलटने से उस पर लदे चावल की बोरियां बिखर गयी. पुलिस ने घटनास्थल से बिखरे चावल की बोरियों को हटवाया और मामले की जांच में जुट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
