तिरंगा यात्रा में भारतीय सेना को किया गया सैल्यूट
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर सोमवार को खैरा प्रखंड में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.
खैरा. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर सोमवार को खैरा प्रखंड में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई में भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को सैल्यूट किया गया. तिरंगा यात्रा दुर्गा मैदान से प्रारंभ होकर बाजार, पंच मंदिर और हाई स्कूल मोड़ तक गयी. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय, शहीद जवान अमर रहें, हम तुम्हारे साथ हैं जैसे नारों से माहौल को देशभक्ति से भर दिया. इस अवसर पर जीवन सिंह, सुभाष पासवान, रविशंकर पासवान, रंजीत सिंह, संगीता पासवान, परमानंद सिंह, रामानंद सिंह, दरोगी यादव, कन्हैया कुमार सिंह, दीपक सिंह, मनोज दास, बबलू सिंह, प्रमोद रावत, अनिल सिंह, विनोद यादव, भोपाल मोदी, हरेराम रावत, रीता देवी, रोशन विश्वकर्मा, योगेंद्र पासवान, रोहित सिंह, अजय उपाध्याय, सदानंद पांडेय, कैलाश तांती, साकिंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
