ट्रैक्टर चालक को मारपीट कर किया घायल

थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में खेत नहीं जोतने की बात को लेकर ट्रैक्टर मालिक के बेटे के साथ तीन लोगों ने मारपीट की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 8, 2025 10:02 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में खेत नहीं जोतने की बात को लेकर ट्रैक्टर मालिक के बेटे के साथ तीन लोगों ने मारपीट की. परिजनों ने सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सक ने उसका इलाज किया. घायल युवक की पहचान पंकज यादव के रूप में हुई है. घायल पंकज के पिता सुरेंद्र यादव ने बताता कि तीन दिन पहले गांव के ही चंद्रदेव यादव अपनी जमीन को ट्रैक्टर से जोतने के लिए कहा था. लेकिन ट्रैक्टर खाली नहीं रहने के कारण उसकी जमीन नहीं जोत पाया. शुक्रवार को जब अपनी जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था. तभी चंद्रदेव की पत्नी, बेटा, बहु ने मेरे बेटे के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है