घोरिकबा गांव में हुई चोरी

थानाक्षेत्र के घोरिकवा गांव में बंद पड़े घर में चोरी होने को लेकर गृहस्वामी ने थाने में आवेदन दिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 8, 2025 10:03 PM

झाझा. थानाक्षेत्र के घोरिकवा गांव में बंद पड़े घर में चोरी होने को लेकर गृहस्वामी ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन देते हुए उक्त गांव निवासी रुकसार खातून ने बताया कि मैं बीते 1 अगस्त को घर पर ताला लगाकर मायके चली गयी थी. जब शुक्रवार को घर आई तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. आलमीरा का लॉक भी टूटा है. आलमीरा में मकान बनाने के लिए रखे चालीस हजार रुपए नकद व जेवर भी गायब है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस मामले का छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है