घर से ढाई लाख नकदी समेत सामान की चोरी

चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई बाजार से सटे गोला गांव निवासी प्रियनाथ पांडेय के घर से चोरों ने ढाई लाख नकद सहित कपड़ा, बर्तन एवं अन्य सामान की चोरी कर ली.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 7, 2025 8:56 PM

चंद्रमंडीह. चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई बाजार से सटे गोला गांव निवासी प्रियनाथ पांडेय के घर से चोरों ने ढाई लाख नकद सहित कपड़ा, बर्तन एवं अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना की जानकारी देते हुए प्रियनाथ पांडेय की पत्नी सोनी कुमारी ने बताया कि मंगलवार की रात्रि करीब दो बजे चोर चहारदीवारी को फांदकर आंगन में प्रवेश कर गया. एक कमरे में वह अपनी सास एवं बीमार बेटे के साथ सोई हुई थी. जबकि एक अन्य कमरे में उसके पति एवं दो बच्चे सोए हुए थे. पुत्र की तबीयत खराब रहने के कारण उसके कमरे का भी दरवाजा खुला हुआ था. इसी का फायदा उठाकर चोर कमरे में प्रवेश कर गया. चोरों ने आंगन में घुसने के बाद घर के पीछे के दरवाजा में लगा ताला भी तोड़ दिया. इस क्रम में चोरों ने पहले उसके पति के कमरे में प्रवेश कर कमरे में रखे बक्सा एवं अटैची को बाहर निकाल लिया तथा कमरे को बाहर से बंद कर दिया. उसके बाद चोर दूसरे कमरे में प्रवेश कर गया. इस दौरान दौरान महिला की नींद खुल गयी. नींद खुलने पर जैसे ही उसने हल्ला करने का प्रयास किया, एक चोर ने उसका गला दबा दिया तथा जान मारने की धमकी देते हुए चुप करा दिया. जबकि दूसरे चोर ने कमरे में रखा बक्सा निकालकर अपने साथ ले गया. हो हल्ला सुनकर अगल बगल के लोग वहां पहुंचे लेकिन तब तक चोर पीछे के दरवाजे से भाग निकला. पीड़िता ने बताया कि चोर कुल चार की संख्या में था तथा सभी मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. वहीं इस दौरान चोरों ने लगभग ढाई लाख रुपये नकद सहित कीमती साड़ियां एवं अन्य कपड़े, बर्तन तथा जेवरात की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. बुधवार की सुबह घर से थोड़ी दूरी पर स्थित बहियार में टूटा बक्सा एवं अटैची फेंका हुआ बरामद हुआ. घटना की सूचना पीड़ित गृहस्वामी ने चकाई थाने को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची एवं घटना की विस्तृत जानकारी ली. जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ राजेश कुमार मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी लेने के साथ ही पीड़ित परिवार को मामले के उद्भेदन का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है