कोलकाता व लालकुआं के बीच चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

गर्मियों के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने कोलकाता और लालकुआं के बीच एक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 6, 2025 8:52 PM

झाझा. गर्मियों के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने कोलकाता और लालकुआं के बीच एक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी बी बाउरी ने बताया कि गाडी़ संख्या 05060 लालकुआं-कोलकाता ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन आगामी 15 मई और 26 जून चलेगी. उक्त तिथियों के बीच 07 ट्रिप चलेगी.यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को लालकुआं से दिन के01:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात्रि के 11:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी. वहीं गाडी़ संख्या 05059 कोलकाता-लालकुआं ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन आगामी 17 मई और 28 जून तक चलेगी.उक्त तिथियों के बीच यह ट्रेन 07 ट्रिप चलेगी. यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से सुबह 05:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 03:45 बजे लालकुआं पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह,झाझा, किऊल आदि स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे.

आज व 11 मई को आसनसोल तक चलेगी बर्द्धमान झाझा मेमू

झाझा. आसनसोल मंडल के चित्तरंजन और सीतारामपुर स्टेशनों के बीच ट्रैक अनुरक्षण कार्य के कारण पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के रवानगी के बाद आगामी 07 और 11 मई को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जायेगा. जानकारी देते हुए डीपीआरओ बी बाउरी ने बताया कि इसके परिणामस्वरूप बर्द्धमान-झाझा-बर्द्धमान मेमू को आसनसोल में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दिया जायेगा. पुन: वापसी में आसनसोल से ही प्रारंभ किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है