सरकारी स्कूलों में खेल महाकुंभ मशाल-2024 का हुआ शुभारंभ

प्रखंड के सरकारी स्कूलों में खेल महाकुंभ मशाल-2024 प्रारंभ हो गया है. शुक्रवार से शुरू हुए इस खेल आयोजन को लेकर स्कूली छात्र छात्राओं में जोश दिखा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 25, 2025 9:45 PM

सोनो. प्रखंड के सरकारी स्कूलों में खेल महाकुंभ मशाल-2024 प्रारंभ हो गया है. शुक्रवार से शुरू हुए इस खेल आयोजन को लेकर स्कूली छात्र छात्राओं में जोश दिखा. शिक्षा विभाग, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. इसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाना है. प्रतियोगिता में साइकिलिंग, एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसे खेल शामिल हैं. अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग में बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग मुकाबले हो रहे हैं. विद्यालय स्तर की प्रतियोगिताएं 27 अप्रैल तक चलेंगी. इसके बाद चयनित खिलाड़ी उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. विजेता खिलाड़ियों को पदक, प्रमाण पत्र, खेल किट और नगद पुरस्कार दिए जाएंगे. सभी प्रतिभागियों का विवरण निबंधन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है