गोप गुट ने डीपीओ के अभद्र व्यवहार की अपर मुख्य सचिव से की शिकायत

शिक्षा विभाग की कार्यशैली व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के रवैये से नाराज बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) ने जमुई में विरोध का बिगुल फूंक दिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 27, 2025 6:26 PM

प्रतिनिधि, जमुई शिक्षा विभाग की कार्यशैली व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के रवैये से नाराज बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) ने जमुई में विरोध का बिगुल फूंक दिया है. महासंघ ने डीपीओ पर शिक्षकों की समस्याओं की अनदेखी करने और संघ के प्रतिनिधियों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है. महासंघ के जिलाध्यक्ष धर्मचंदन रजक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 23 मई को डीपीओ से मुलाकात कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया था. प्रतिनिधियों के अनुसार, डीपीओ ने समस्याओं पर गौर करने की बजाय आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए अध्यक्ष रजक को अपमानित किया. महासंघ ने पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही दोषी पदाधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई और शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की गयी है. जिलेभर के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है. कई शिक्षक संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो वे चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है