श्रीश्री 1008 महारुद्र महायज्ञ को ले निकाली गयी कलश शोभायात्रा
प्रखंड क्षेत्र की करहरा पंचायत के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र ताराकुरा गांव स्थित तारकेश्वर धाम में नो दिवसीय श्रीश्री 1008 महारुद्र महायज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा बुधवार को निकाली गई.
झाझा. प्रखंड क्षेत्र की करहरा पंचायत के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र ताराकुरा गांव स्थित तारकेश्वर धाम में नो दिवसीय श्रीश्री 1008 महारुद्र महायज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा बुधवार को निकाली गई. शोभायात्रा का उद्घाटन मुखिया सुभद्रा देवी, प्रो सिधेश्वर मंडल आदि ने फीता काटकर किया. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में कुंवारी कन्या, सुहागिन महिलाओं ने कलश उठायी. कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर गांव का भ्रमण करते हुए नागी नदी पहुंचा. विद्वान आचार्य द्वारा पूजा अर्चना के बाद कलश में जल भरा गया और उसके बाद आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण के लिए रवाना हुआ. इस दौरान गाजे बाजे, ढोल नगाड़ों के साथ निकली कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने हाथों में ध्वज लेकर देवी-देवताओं के जयकारे लगाया. कलश शोभायात्रा मंदिर स्थित यज्ञ स्थल पर पहुंचने के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 9 दिवसीय महायज्ञ शुरू की गई. यजमान के रूप में गणेश मंडल सपत्नीक थे. आचार्य भोला पंडित ने बताया कि बीते 10 अप्रैल को मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन और ध्वजारोहण किया गया. मौके पर पूर्व मुखिया राधे यादव, अध्यक्ष सहदेव मंडल, पुजारी गणेश मंडल, कार्यकर्ता रंजीत, विकास कुमार, अजित कुमार, कुलदीप कुमार, पप्पू कुमार, शिक्षक मनोज यादव समेत सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
