घायल अज्ञात महिला को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

जमुई -लखीसराय मुख्य मार्ग के ढंड गांव के समीप सड़क किनारे घायल पड़ी एक महिला को 112 नंबर की पुलिस ने इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 6, 2025 9:38 PM

जमुई. जमुई -लखीसराय मुख्य मार्ग के ढंड गांव के समीप सड़क किनारे घायल पड़ी एक महिला को 112 नंबर की पुलिस ने इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है. 112 नंबर की पुलिस द्वारा बताया गया कि बुधवार को स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गयी कि ढंड गांव के समीप सड़क किनारे एक महिला घायलावस्था में पड़ी है. सूचना के बाद हमलोगों द्वारा घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. पुलिस द्वारा बताया गया कि महिला कुछ भी बताने में असमर्थ हैं इसलिए पता नहीं चल पा रहा है कि महिला कहां की रहने वाली है और कैसे घायल हुई है. फिलहाल महिला का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है