फरार वारंटी के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

थाना क्षेत्र के गंगटी निवासी फरार आरोपित ललन पासवान व रायचोर निवासी महेश हाजरा के घर पर बुधवार को देवघर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से इश्तेहार चिपकाया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 28, 2025 6:05 PM

प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के गंगटी निवासी फरार आरोपित ललन पासवान व रायचोर निवासी महेश हाजरा के घर पर बुधवार को देवघर पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से इश्तेहार चिपकाया. इश्तेहार चिपकाने के लिए सारवां थाना के अवर निरीक्षक बिंजा उरांव के नेतृत्व में एक टीम यहां पहुंची थी. चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि सारवां थाने में दर्ज मामले के फरार आरोपित गंगटी निवासी ललन पासवान व रायचोर निवासी महेश हाजरा के ऊपर देवघर कोर्ट से इश्तेहार निर्गत था. न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करने और फरार रहने की स्थिति में कोर्ट ने सम्मन जारी कर इश्तेहार चिपकाने का निर्देश दिया है. इश्तेहार चिपकाने के एक सप्ताह के अंदर आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अवर निरीक्षक असील रजक सहित थाना के सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है