रजला कला पंचायत के वार्ड संख्या 9 में नल जल योजना बेकार
प्रखंड क्षेत्र की रजलाकला पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 में बंद नल-जल योजना को चालू करने को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है.
झाझा. प्रखंड क्षेत्र की रजलाकला पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 में बंद नल-जल योजना को चालू करने को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. ग्रामीण मुरारी यादव, लाल पंडित, सुरेश पंडित ,दीपक बरनवाल, केदार पांडेय, महेश मोदी, नीरज पांडेय, अजीत बरनवाल समेत कई लोगों ने बताया कि नल-जल योजना के लगने के बाद से ही मोटर खराब है. पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गया है. इस कारण वार्ड संख्या 9 के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है. इस कारण इस वार्ड में रहने वाले ग्रामीणों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. खासकर महिलाओं, बुजुर्गों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार हमलोगों ने पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक के अधिकारियों को इसके लिए आवेदन भी दिया है. लेकिन अब तक पेयजल की व्यवस्था नहीं हो पायी है. भीषण गर्मी के बढ़ते प्रकोप के कारण पानी का स्तर और नीचे चला गया है. वार्डवासियों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता कार्तिक कुसुम ने कहा कि कई बार हमलोगों ने पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर को आवेदन भी दिया है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. उन्होंने डीएम को आवेदन देकर उक्त नल-जल योजना को सही कर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
