अतिक्रमण पर चला नप का बुलडोजर
लगातार सड़क जाम की परेशानी को देखते हुये नगर परिषद द्वारा मंगलवार को स्वच्छता एवं अपशिष्ट पदाधिकारी मोनिका सिंह के नेतृत्व में झाझा पुलिस के सहयोग से शहर के कई मोहल्ला में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
झाझा. लगातार सड़क जाम की परेशानी को देखते हुये नगर परिषद द्वारा मंगलवार को स्वच्छता एवं अपशिष्ट पदाधिकारी मोनिका सिंह के नेतृत्व में झाझा पुलिस के सहयोग से शहर के कई मोहल्ला में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान जिन दुकानदारों ने नाले पर अपना सीढ़ी या अन्य निर्माण कार्य किया था, उसे तोड़ते हुए रास्ता को साफ किया गया. इस दौरान कई दुकानदारों ने विरोध प्रकट किया. जबकि अतिक्रमण हटाओ मुक्त अभियान में लगे लोगों ने मुस्तैदी के साथ हर जगह पर अतिक्रमण को हटाया गया. मुख्य बाजार, फाड़ी चौक के अलावा कई जगहों पर बुलडोजर चलाकर नाला या सरकारी जमीन पर किए गए निर्माण को ध्वस्त किया गया. स्वच्छता एवं अपशिष्ट पदाधिकारी मोनिका सिंह ने बताया कि दुकानदारों को लगातार नगर परिषद द्वारा सूचना दी जा रही थी. दो दिन पूर्व माइकिंग कराकर लोगों को आगाह भी किया गया था. बावजूद इसके कुछ लोगों ने इसे अनसुनी करते हुए कार्य कर रहा था. तभी झाझा पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ मुक्त अभियान चलाते हुए कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने जानबूझकर अपने दुकान के सामने नया निर्माण कार्य कर लिया है. कई लोग नाला पर दुकान सजाकर दुकान चला रहे हैं. इससे न सिर्फ नाला जाम होता है, बल्कि आवागमन में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्वी नगर परिषद अध्यक्ष और पुलिस अधीक्षक के साथ आदर्श थाना परिसर में एक बैठक की गई थी. जिसमें जाम व अतिक्रमण की मुद्दा जोर-जोर से उठी थी. इसी को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
