बेटी की बरामदगी को लेकर मां ने लगायी गुहार

मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना गांव निवासी एक महिला ने मलयपुर थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 17, 2025 9:19 PM

बरहट. मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना गांव निवासी एक महिला ने मलयपुर थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी. उन्होंने बताया कि बीते छह जून को मेरी बेटी घर से बाहर निकली लेकिन उसके बास से घर वापस नहीं आयी. हमलोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों से पता चला कि गांव के ही रविशेखर पिता अजीत कुमार नामक युवक ने मेरी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष वीणा कुमारी ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है