दिवंगत साहित्यकार के परिजनों से मिले विधायक, दी सांत्वना

गिद्धौर निवासी साहित्यकार प्रभात सरसिज के निधन उपरांत झाझा विद्यायक दामोदर रावत ने पटना स्थित उनके आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 15, 2025 6:28 PM
an image

गिद्धौर. गिद्धौर निवासी साहित्यकार प्रभात सरसिज के निधन उपरांत झाझा विद्यायक दामोदर रावत ने पटना स्थित उनके आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की. विद्यायक श्री रावत ने उनके बड़े पुत्र अभिषेक कुमार सिन्हा, छोटे पुत्र धनंजय कुमार सिन्हा सहित अन्य परिजनों को ढांढस बंधाया. विद्यायक श्री रावत ने कहा कि प्रभात सरसिज का निधन समाज, साहित्य और राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति है. उन्होंने न सिर्फ गिद्धौर बल्कि पूरे क्षेत्र को अपनी रचनात्मकता, सृजनशीलता एवं विचारधारा से प्रभावित किया. उनके विचार और योगदान हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे. इस दुःखद घटना से गिद्धौर, जमुई एवं साहित्य जगत में शोक का माहौल है. क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने भी प्रभात सरसिज के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version