दिवंगत साहित्यकार के परिजनों से मिले विधायक, दी सांत्वना

गिद्धौर निवासी साहित्यकार प्रभात सरसिज के निधन उपरांत झाझा विद्यायक दामोदर रावत ने पटना स्थित उनके आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 15, 2025 6:28 PM

गिद्धौर. गिद्धौर निवासी साहित्यकार प्रभात सरसिज के निधन उपरांत झाझा विद्यायक दामोदर रावत ने पटना स्थित उनके आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की. विद्यायक श्री रावत ने उनके बड़े पुत्र अभिषेक कुमार सिन्हा, छोटे पुत्र धनंजय कुमार सिन्हा सहित अन्य परिजनों को ढांढस बंधाया. विद्यायक श्री रावत ने कहा कि प्रभात सरसिज का निधन समाज, साहित्य और राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति है. उन्होंने न सिर्फ गिद्धौर बल्कि पूरे क्षेत्र को अपनी रचनात्मकता, सृजनशीलता एवं विचारधारा से प्रभावित किया. उनके विचार और योगदान हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे. इस दुःखद घटना से गिद्धौर, जमुई एवं साहित्य जगत में शोक का माहौल है. क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने भी प्रभात सरसिज के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है