नयी इकाई के गठन को लेकर अभाविप के सदस्यों ने की चर्चा

प्रखंड अंतर्गत मटिया में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नयी इकाई गठन को एक बैठक हुई

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 25, 2025 6:04 PM

प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मटिया में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नयी इकाई गठन को एक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता क्षेत्र संपर्क प्रमुख विशाल गोस्वामी ने की. बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झाझा नगर इकाई मंत्री नीतीश केशरी तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता हरिनंदन प्रजापति के अलावे मटिया के छात्र-छात्राएं शामिल थे. बैठक को संबोधित करते हुए अभाविप झाझा नगर मंत्री नीतिश केशरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही छात्रों के बीच कार्य कर रही है. छात्राओं के हित के लिए मटिया गांव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक नई इकाई गठन किया जायेगा, इससे स्कूल, महाविद्यालय व क्षेत्र की समस्या को समाधान करने में मदद मिलेगी. इस दौरान अभाविप छात्र नेता हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि मटिया बाजार विगत वर्षों से एबीवीपी के संपर्क केंद्र के रूप में कार्य करती आ रही है. आगामी समय में यहां संगठन की नई इकाई का गठन किया जाना जरूरी है. बैठक में इसके अलावा आम छात्रों के बीच संगठन के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. इस मौके पर टिंकू कुमार, कुंदन कुमार, अभिषेक कुमार, अभिराज शर्मा, सूरज कुमार, दीपक कुमार, प्रियंका सिंह, ज्योति कुमारी, निशा यादव, शिवानी कुमारी, आकाश सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है