पुलिस की उपस्थिति में शादी के बंधन में बंधे प्रेमी युगल

परिवार वालों से शादी की मंजूरी नहीं मिलने पर दोनों लखीसराय से भाग कर पहुंचे गिद्धौर थाना

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 19, 2025 9:38 PM

गिद्धौर. लखीसराय जिले के एक प्रेमी जोड़े की रियल लाइफ लव स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. प्राइवेट ट्यूशन के दौरान एक गुरु और शिष्या के बीच शुरू हुई कहानी चार साल के प्यार के बाद मंदिर में शादी तक पहुंची. जानकारी के अनुसार लखीसराय जिले के अगैया गांव निवासी 24 वर्षीय प्राइवेट शिक्षक रामप्रवेश कुमार और गुलनी गांव निवासी 22 वर्षीय छात्रा ज्योति कुमारी की मुलाकात ट्यूशन के दौरान हुई थी. गुरु-शिष्या का यह रिश्ता धीरे-धीरे दोस्ती व प्यार के बाद साथ जीने मरने की बात करने लगा. लेकिन परिवार वालों से इसकी मंजूरी नहीं मिलने पर दोनों बीते शुक्रवार देर संध्या लखीसराय से भाग कर गिद्धौर थाना पहुंचकर पुलिस के समक्ष शादी की इच्छा जाहिर की. गिद्धौर पुलिस ने काफी समझाने के बावजूद जब दोनों को अपने फैसला पर अडिग देखा तो अपनी निगरानी में गिद्धौर स्थित पंचमंदिर प्रांगण में उनका विवाह संपन्न करा दिया. लड़की ज्योति ने बताया कि मैं अपने प्रेमी रामप्रवेश कुमार के साथ शादी करना चाहती थी लेकिन मेरे घर के लोग इसे मंजूर नहीं कर रहे थे. घर के लोग हमारी शादी दूसरे स्थान पर करने को लेकर आगामी 06 मई की तिथि तय भी कर दिये थे. इससे बाध्य होकर हम दोनों ने मंदिर पहुंच कर शादी कर ली.

कहते हैं प्रभारी थानाध्यक्ष

प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्रेमी युगल ने थाना आकर शादी करने को लेकर सहमति दी. दोनों के परिजनों को बुलवा कर समझाया गया लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं थे. दोनों प्रेमी-प्रेमिका बालिग हैं. परिजनों की उपस्थिति में उनकी शादी करवा दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है