विधायक ने किया खेल मैदान का उद्घाटन

झाझा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने सोमवार को प्रखंड अंतर्गत ककनचोर पंचायत के काजू बागान स्थित बनाये गये खेल मैदान का उद्घाटन किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 16, 2025 6:01 PM

लक्ष्मीपुर. झाझा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने सोमवार को प्रखंड अंतर्गत ककनचोर पंचायत के काजू बागान स्थित बनाये गये खेल मैदान का उद्घाटन किया. उसके बाद मैदान के किनारे पौधरोपण भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने हर पंचायत में एक-एक खेल मैदान बना रही है. इस खेल मैदान में बास्केट बॉल, वालीबॉल, टेनिस, फुटबॉल तथा रनिंग पीट का अभ्यास किया जायेगा. मनरेगा द्वारा निर्माण कराये गये इस मैदान में 09 लाख 84 हजार रुपए की राशि खर्च की गयी है. अब हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज खुलेगा. मौके पर बीडीओ प्रेमप्रकाश, बीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, मनरेगा पीओ कौशलेंद्र कुमार, पीटीए रविकांत, रोजगार सेवक दीपक कुमार सिंह के अलावे जदयू प्रखंड अध्यक्ष करुणा देवी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत, पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव मंडल, जदयू नेता मनोज कुमार, दिनेश मंडल, शोले सिंह, संजय सिंह, शमशेर मंडल, सहित सैकड़ों की संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है