मांगों को ले आमरण अनशन करेंगे जनसुराज पार्टी के नेता

जनसुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष एवं पूर्व विधान सभा प्रत्याशी डॉ. धर्मेन्द्र सिन्हा अपने 5 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करेंगे.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 21, 2025 9:12 PM

चकाई. जनसुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष एवं पूर्व विधान सभा प्रत्याशी डॉ. धर्मेन्द्र सिन्हा अपने 5 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करेंगे. डॉ धर्मेन्द्र ने बताया कि चकाई को अनुमंडल बनाना, रेलवे लाइन से जोड़ने, चकाई बाजार में पिछले 15 वर्षो से उतपन्न पेय जल संकट दूर करने, रेफरल अस्पताल में फैली कुव्यवस्था एवं डाक्टरों की मनमानी के विरुद्ध मैं लगातार आवाज उठाता रहा हूं. उन्होंने बताया कि चकाई बाजार में पेय जल संकट दूर करने हेतु दस हजार लीटर की टंकी लगाने, रेफरल अस्पताल चकाई में जेनरेटर से एक्सरे मशीन चलाए जाने, चकाई में एक कोल्ड स्टोरेज और सब्जी मंडी बनाने, प्रखंड कार्यालय के समक्ष स्वामी विवकानंद की प्रतिमा स्थापित करने तथा बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व चकाई को अनुमंडल घोषित करने तथा रेलमार्ग से जोड़ने को लेकर मैं आमरण अनशन करूंगा. उन्होंने बताया कि आमरण अनशन पर बैठने से पूर्व इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारियों को दे दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है