प्रत्येक दिन सुबह थाने में भूमि विवाद की होगी सुनवाई

लगातार बढ़ते भूमि विवादों पर अंकुश लगाने को लेकर प्रत्येक दिन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक थाना में जनता दरबार लगाया जायेगा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 28, 2025 9:33 PM

बरहट. लगातार बढ़ते भूमि विवादों पर अंकुश लगाने को लेकर प्रत्येक दिन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक थाना में जनता दरबार लगाया जायेगा. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि जमीन विवादों कि पिछले कुछ महीनों से देखा जा रहा है कि भूमि विवाद के मामलों में काफी तेजी आयी है. इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि भूमि विवादों का त्वरित निपटारा किया जाये ताकि सामाजिक सौहार्द बना रहे. उन्होंने बताया कि इस विशेष व्यवस्था के तहत फरियादी बिना किसी लंबी प्रक्रिया के सीधे थाना परिसर में आकर अपने मामला से अवगत करा सकते हैं. इसके पश्चात पुलिस टीम जांच कर आवश्यकतानुसार समझौता करायेगी या उचित कार्रवाई करेगी. थानाध्यक्ष ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि विवाद की स्थिति में पहले थाना पहुंचकर समझौता प्रयास करें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि निष्पक्ष सुनवाई और उचित न्याय प्रदान करना पुलिस का प्राथमिकता में रहेगा. युवा समाजसेवी श्रीकांत उर्फ बिट्टू यादव ने थानाध्यक्ष कुमार संजीब की इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में भूमि विवाद गंभीर समस्या बनने लगा है. अगर समय पर समाधान हो जाये तो काफी हद तक लाभ हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है