रेलवे स्टेशन पर चलाया गया सघन जांच अभियान
रेल पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश के आलोक में राजकीय रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार अपने सहयोगियों के साथ मंगलवार को रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर उपस्थित रेलवे यात्रियों एवं उसके सामानों की गहन जांच की.
झाझा. रेल पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश के आलोक में राजकीय रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार अपने सहयोगियों के साथ मंगलवार को रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर उपस्थित रेलवे यात्रियों एवं उसके सामानों की गहन जांच की. इस दौरान उन्होंने सभी प्लेटफार्म पर उपस्थित रेलवे यात्रियों के बारे में जानकारी ली एवं उनके यात्रा के बारे में भी विस्तृत बातचीत की. थानाध्यक्ष ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के आलोक में अब प्रत्येक दिन स्टेशन पर मौजूद रेलवे यात्रियों की जांच की जायेगी. उसके साथ उनके पास उपलब्ध सामान की भी जांच की जायेगी. उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर राज्य के पहलगाम में हुए हमले के बाद विशेष सतर्कता अभियान चलायी जा रही है. पूरे भारत में एक साथ मॉकड्रिल किया जायेगा. उसे उसके लिए भी सघन जांच अभियान लगातार चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मॉकड्रिल होना है. उसी के आलोक में लोगों में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. मौके पर कई रेलवे पुलिस पदाधिकारी व बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
