सेना आकृति वाली पतंग उड़ा डीएम-एसपी ने दिया राष्ट्रभक्ति का संदेश
जिले के स्टेडियम परिसर में सोमवार को मकर संक्रांति महोत्सव 2026 का शुभारंभ किया गया.
जमुई . जिले के स्टेडियम परिसर में सोमवार को मकर संक्रांति महोत्सव 2026 का शुभारंभ किया गया. डीएम श्री नवीन और एसपी विश्वजीत दयाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं पतंग उड़ाकर महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया. महोत्सव में मेहंदी, रंगोली, लोक गायन, लोक नृत्य सहित विभिन्न पारंपरिक कलाओं की शानदार प्रस्तुतियां हुईं. रंग-बिरंगी रंगोलियों और लोक धुनों से पूरा परिसर उत्सवमय हो उठा. कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं आम लोगों के लिए सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम की सबसे खास और भावनात्मक बात यह रही कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जो पतंग उड़ायी, उस पर भारतीय सेना की तस्वीर अंकित थी. पतंग उड़ाने के बाद जिलाधिकारी श्री नवीन ने कहा कि भारतीय सेना और हमारी अन्य सुरक्षा बल सीमाओं पर और ऊंचाई वाले इलाकों में भीषण ठंड में रहकर देशवासियों की रक्षा करते हैं. हम सुरक्षित रह सकें,ऐसे में हमारा भी कर्तव्य है कि हम उनके सम्मान में कुछ न कुछ करें. इस तरह के आयोजनों के माध्यम से आम लोगों, खासकर युवाओं में देशभक्ति और सेना के प्रति सम्मान की भावना और मजबूत होती है.
स्टेडियम परिसर में होगा गणतंत्र दिवस समारोह
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले में होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम, जो पहले नीति विवाह भवन में आयोजित किया जाता था, अब इसी स्टेडियम परिसर में आयोजित किया जायेगा. इस विशेष सांस्कृतिक संध्या का नाम “एक शाम गणतंत्र के नाम” रखा गया है. इस कार्यक्रम में जिले में तैनात एसटीएफ, सीआरपीएफ सहित विभिन्न सुरक्षा बलों के जवानों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जायेगा. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्रयास रहेगा कि इन जवानों की छुपी हुई सांस्कृतिक और कलात्मक प्रतिभाओं को भी मंच मिले, ताकि वे अपनी कला के माध्यम से लोगों से जुड़ सकें. इससे समाज और सुरक्षा बलों के बीच आपसी सम्मान और संबंध और मजबूत होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
