बिना बताये मायके गयी पत्नी, तो पति ने फंदे से लटककर दी जान

अपनी पत्नी के मायके जाने से नाराज एक युवक ने शनिवार देर शाम फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 18, 2025 6:56 PM

– छह महीने पहले ही हुई थी शादी, पत्नी से चल रहा था विवाद खैरा. अपनी पत्नी के मायके जाने से नाराज एक युवक ने शनिवार देर शाम फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी. मृतक युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के चुआं पंचायत के गंगटी विशनपुर गांव निवासी रंजीत साह के 23 वर्षीय पुत्र अमन कुमार साह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि अपनी पत्नी के मायके जाने से युवक काफी नाराज था और तनाव में चल रहा था. इसी बीच उसने शनिवार देर शाम आत्मघाती कदम उठा लिया. मृतक के पड़ोसी मिथुन रजक ने बताया कि शनिवार रात करीब दस बजे तक वह अमन के ही घर पर बैठा हुआ था. इसके बाद वह घर चला गया था. रात करीब 11:30 बजे परिजनों से सूचना मिली कि अमन ने घर के छत की कड़ी से लटककर आत्महत्या कर ली है. मिथुन ने बताया कि अमन व उसकी पत्नी के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. उसने बताया कि अमन की शादी छह माह पहले गिद्धौर थाना क्षेत्र के दादपुर गांव निवासी अर्चना से हुई थी. इसी बीच पिछले हफ्ते अपने मां के निधन के बाद अर्चना अपने पति को बताये बगैर अपने बहनोई के साथ मायका चली गयी थी. इसी बात से अमन आहत था और तनाव में था. इसके बाद शनिवार रात उसने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. खैरा थानाध्यक्ष मिंटू सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिली है. प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि पारिवारिक कलह के कारण युवक ने आत्महत्या की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है