वीसी के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री ने रेफरल अस्पताल का लिया जायजा

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वीसी के माध्यम से रेफरल अस्पताल का जायजा लिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 29, 2025 6:33 PM

प्रतिनिधि, झाझा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वीसी के माध्यम से रेफरल अस्पताल का जायजा लिया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिंह ने बताया कि राज्यभर में जिला से लेकर हर पंचायत तक स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने को लेकर मंत्री ने अस्पताल की जानकारी लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि वीसी में मेरे साथ अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाषचंद्र, एफआरयू लेखापाल नीलेश कुमार आदि जुड़कर मंत्री के दिये जा रहे निर्देश को सुना. वीसी के माध्यम से मंत्री ने हर पंचायत में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए कहा. वीसी के माध्यम से हमलोगों को यह बताया गया कि अस्पताल में दवा की उपलब्धता शत प्रतिशत रखना है. ओपीडी ससमय खोलना है. मरीजों को ओपीडी में सुविधा दें. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी 14 प्रकार की जांच शत प्रतिशत करने सहित कई निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है