खेत में मवेशी चराने से मना करने पर दबंगों ने महिला को पीटा, पटना रेफर
मोहनपुर थाना क्षेत्र के काला गांव में शुक्रवार को खेत में मवेशी चराने से मना करने पर गांव के ही दबंगों ने एक महिला के साथ मारपीट की.
लक्ष्मीपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के काला गांव में शुक्रवार को खेत में मवेशी चराने से मना करने पर गांव के ही दबंगों ने एक महिला के साथ मारपीट की. घायल महिला की पहचान काला गांव निवासी गुलाब रावत की पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में हुई है, जो अपने मायके के पास ही घर बना कर रहती थी. ग्रामीणों के अनुसार, दबंग परिवार की महिला व पुरुष मिलकर चांदनी की इस कदर पिटाई कर रहे थे कि जान बचाना मुश्किल था. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से उसकी जान बची. गंभीर हालत में पहले उसे रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर, फिर सदर अस्पताल जमुई और बाद में पटना रेफर किया गया. पीड़िता के परिजनों ने मोहनपुर थाने में भुसुनि यादव, उपेंद्र यादव, बुद्धू यादव समेत एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
