तीन दोस्तों की एक साथ उठी अर्थी

दोस्त की शादी समारोह से लौटने के दौरान हादसे में तीनों दोस्तों की हुई मौत

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 19, 2025 10:18 PM

जमुई. सड़क हादसे में तीन दोस्तों की एक साथ हुई मौत की खबर मिलते ही परिजन सहित नगर वासियों में भी मातम छा गया. मृतक युवकों के शव को देखने के लिए परिजन सहित नगर वासियों की भारी भीड़ सदर अस्पताल में जुट गयी. मृतक तीनों युवकों का शव सदर अस्पताल पहुंचते ही पूरा अस्पताल परिसर परिजनों के चीख-चीत्कार से गुंजने लगा. आस-पास के लोग पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते दिखे. सदर अस्पताल में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सदर थाने की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. शनिवार की दोपहर बाद तीनों दोस्तों की शव यात्रा एक साथ निकाली गयी. परिजनों ने किउल नदी घाट पर तीनों का दाह संस्कार किया. तीनों दोस्तों का एक साथ निकली शव यात्रा देखकर हर किसी की आंखें नम हो गयी.

बताते चलें कि नगर परिषद क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी राजू सिंह के पुत्र राजा कुमार की शादी अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बेंगवा गांव निवासी बिनोद सिंह की पुत्री के साथ शुक्रवार को होनी थी. राजा की बारात में शामिल होने विक्रम, रिशु, बाबू गुप्ता तथा रोहित यादव एक कार में सवार होकर बेंगवा गांव गये थे. शादी समारोह में भाग लेने के बाद अहले सुबह सभी जमुई लौट रहे थे. इसी दौरान अलीगज-सिकंदरा मुख्य मार्ग के महना गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी. इस दुर्घटना में विक्रम, रीशु तथा बाबू की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि कार चला रहा रोहित यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.

सीओ पहुंचीं सदर अस्पताल

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर अंचलाधिकारी ललिता कुमारी सदर अस्पताल पहुंचीं. लेकिन तब तक परिजन शव को लेकर जा चुके थे. पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीओ ने इस हृदय विदारक घटना पर शोक व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है