अपने से छोटे को तिल-चावल दे जीवनभर निर्वाह का लिया संकल्प
प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. पर्व को लेकर सुबह से ही पूरे इलाके में उत्सव का माहौल बना रहा.
बरहट. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. पर्व को लेकर सुबह से ही पूरे इलाके में उत्सव का माहौल बना रहा. घरों में बुजुर्ग महिलाओं ने स्नान ध्यान के बाद समीपवर्ती मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ पर्व संपन्न किया. पूजन के उपरांत महिलाओं ने तिल, चावल और गुड़ का दान कर मकर संक्रांति की परंपरा निभाई. मान्यता है कि घर की महिलाएं अपने से छोटे को तिल-चावल देकर जीवनपर्यंत निर्वाह का संकल्प लेती हैं. जिसे तिल-चावल ग्रहण करने वाला स्वीकार करता है. मकर संक्रांति के अवसर पर पत्नेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की सदियों पुरानी परंपरा निभाई गई. स्थापर्व को लेकर मंदिर परिसर और नदी घाटों पर दिनभर भक्तों की आवाजाही बनी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
