असामाजिक तत्वों ने आस्था केंद्र को किया क्षतिग्रस्त, प्रशासन ने कराया पुनर्निर्माण

थाना क्षेत्र की केशोपुर पंचायत के केशोपुर गांव स्थित नैया टोला- मुस्लिम टोला में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के आस्था के केंद्र को असामाजिक तत्वों ने तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 3, 2025 6:40 PM

प्रतिनिधि, झाझा थाना क्षेत्र की केशोपुर पंचायत के केशोपुर गांव स्थित नैया टोला- मुस्लिम टोला में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के आस्था के केंद्र को असामाजिक तत्वों ने तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस कारण उक्त गांव के अलावा आसपास के एक खास समुदाय के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. लोगों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग करने लगा. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही एसडीपीओ राजेश कुमार,थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रभारी अंचलाधिकारी आरती भूषण,पुलिस पदाधिकारी मुकेश सिंह, चंदन कुमार आदि घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन स्थिति बिगड़ते देख बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव से कुछ दूरी पर सड़क किनारे 150 वर्ष पुराना मजार बना हुआ है. जहां केशोपुर, जामुखरैया, ढिबा समेत अन्य कई गांव के मुस्लिम समुदाय के अलावे अन्य धर्म के लोग अपनी -अपनी मुराद पूरी करने को लेकर लोग मन्नत मांगने के लिए आते हैं. पुलिस ने माहौल को पूर्ण रूप से सामान्य करने के बाद टूटे हुए मजार का पुनर्निर्माण का कार्य शुरू करवाया. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि जो भी इस तरह की हरकत कर सौहार्दपूर्ण समाज को बिगाड़ने की कोशिश किया है, उसपर सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस की उपस्थिति में मजार बनाया जा रहा है. यहां पर बकरीद पर्व संपन्न होने के बाद अगले आदेश तक चौकीदार व अन्य पुलिस बल की नियुक्त रहेगी. इसके अलावे जामु खेरेईया व केशोपुर पंचायत के बीच में मजार से सटे आसपास के गांव में फ्लैग मार्च कर लोगों को शांतिपूर्ण माहौल बनाने व भाईचारा के साथ एकता बनाकर रखने के लिए भी कहा जायेगा. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है