ग्रामीणों ने तीन बिजली मिस्त्री को पीटकर किया घायल, भर्ती
थाना क्षेत्र के मड़वा व सिमरिया गांव के बीच शनिवार को तीन बिजली मिस्त्री की पीटकर घायल कर देने का मामला सामने आया है.
प्रतिनिधि, जमुई सदर थाना क्षेत्र के मड़वा व सिमरिया गांव के बीच शनिवार को तीन बिजली मिस्त्री की पीटकर घायल कर देने का मामला सामने आया है. सहयोगियों ने घायल बिजली मिस्त्रियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल बिजली मिस्त्री की पहचान सदर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी विजय कुमार, उझंडी निवासी धनराज सिंह और मनिअड्डा गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है. बिजली विभाग के जेई दिग्विजय कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले बिजली चोरी के आरोप में मंझवे, नीमनवादा और प्रतापपुर गांव के 13 लोगों पर मामला दर्ज करवाया गया था. इसी रंजिश में एक दर्जन ग्रामीणों ने रास्ता रोककर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल आरोपितों की पहचान नहीं हो पायी है. घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
