मवेशी चराने के दौरान वज्रपात से बुजुर्ग गंभीर

स्थानीय खैरा पंचायत के चरघरा गांव निवासी 65 वर्षीय बुधन यादव बुधवार को वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 21, 2025 9:03 PM

खैरा. स्थानीय खैरा पंचायत के चरघरा गांव निवासी 65 वर्षीय बुधन यादव बुधवार को वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना उस वक्त हुई जब वे खैरा बहियार में मवेशी चरा रहे थे. इसी दौरान तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से वे अचेत होकर वहीं गिर पड़े. ग्रामीणों ने घायल बुधन यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा लाया. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें एंबुलेंस से जमुई रेफर किया गया. परिजनों ने बताया कि वज्रपात के कारण उनकी छाती और पेट बुरी तरह झुलस गये हैं. फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है