भाजपा नेताओं ने किसान नेता नरेश टिकैत का पुतला जलाया

सिंधु जल समझौता रद्द करने व पाकिस्तान के समर्थन में किसान नेता नरेश टिकैत के बयान क़ो लेकर मंगलवार प्रखंड के भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने चकाई चौक पर किसान नेता नरेश टिकैत का पुतला दहन किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 29, 2025 10:15 PM

चकाई. सिंधु जल समझौता रद्द करने व पाकिस्तान के समर्थन में किसान नेता नरेश टिकैत के बयान क़ो लेकर मंगलवार प्रखंड के भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने चकाई चौक पर किसान नेता नरेश टिकैत का पुतला दहन किया. पुतला दहन के उपरांत मौके पर एक सभा की गयी. इस दौरान लोगों क़ो संबोधित करते हुए भाजपा नेता अंगराज राय ने कहा कि पाकिस्तान से भेजे आतंकियों ने हमारे 26 निर्दोष भाइयों को धर्म पूछकर मारा जो घोर निंदनीय है. इसी के तहत पीएम मोदी ने कड़ा एक्शन लेते हुए सिंधु नदी से पाकिस्तान क़ो मिलने वाले पानी क़ो रोक दिया तो पाकिस्तान समर्थकों क़ो बहुत मिर्ची लगी. इसी के तहत सिंधु जल समझौता सस्पेंड किये जाने के बाद किसान नेता नरेश टिकैत ने पीएम के इस कठोर कदम की आलोचना करते हुए सिंधु जल समझौता क़ो रद्द करने के कदम क़ो गलत बताते हुए पाकिस्तान का पक्ष लिया. जो बहुत ही गलत बात है. भाजपा नेता शालीग्राम पांडे ने टिकैत की आलोचना करते हुए कहा कि आज सारा देश इस मुद्दे पर एकजुट है पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए, मगर हमारे ही देश में नरेश टिकैत जैसे किसान नेता सिंधु समझौता के रद्द करने के निर्णय को गलत बताया. ऐसे लोगों क़ो देश कभी माफ नही करेगा. वहीं भाजपा के किसान नेता मनोरंजन पांडे ने भी नरेश टिकैत के इस कदम क़ो आलोचना करते हुए उनपर कार्रवाई की मांग करते हुए उनपर देशद्रोह का मुकदमा चलाने का सरकार से अपील की. इसके पूर्व जयप्रकाश चौक स्थिति जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा के पास सभी भाजपाई जमा हुए तथा वहां से जुलूस की शक्ल में चकाई चौक पहुंच कर नरेश टिकैत का पुतला जलाया. मौके पर चकाई मंडल अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, भाजपा नेता संतु यादव, शुरेश चंद्र गिरी, अमित दुबे, धर्मवीर आनंद, मनोज पोद्दार, राजबिहारी शुक्ला, सीताराम राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. अध्यक्षता किसान नेता मनोरंजन पांडेय ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है