चकाई बाजार में पेयजल संकट गहराया, लोग परेशान

गर्मी के दिनों में चकाई बाजार वासियों को हर साल भीषण पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 6, 2025 8:55 PM

चकाई. गर्मी के दिनों में चकाई बाजार वासियों को हर साल भीषण पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत पानी की आपूर्ति तो होती है, मगर कम पानी मिलने से इनकी आवश्यकता पूरी नही होती है. इस कारण इन्हें खरीदकर प्यास बुझानी पड़ती है. इसके लिए लोगों ने जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों से भी गुहार लगायी, मगर आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. इस बारे में चकाई बाजार निवासी पवन केशरी, बजरंगी गुप्ता, शिवजी केशरी आदि ने बताया कि हमलोगों को हर साल गर्मी के दिनों में पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है. यहां मुख्यमंत्री नल-जल योजना के तहत बहुत कम मात्रा में बाजार वासियों को जलापूर्ति की जाती है जो अपर्याप्त होता है. वहीं पेयजल की किल्लत को दूर करनेग्के लिए हमलोगों को लगभग आधा किलोमीटर दूर मिडिल स्कूल के पास मौजूद चापाकल से लाइन लगाकर पानी भरना पड़ता है. जो व्यक्ति उतनी दूर नही जा पाता हैं उन्हें पानी खरीदकर पीना पड़ता है. उन्होंने यह भी बताया कि बाजार में कई जगह बोरिंग करवाकर देखा मगर पानी नही निकलता है. वहीं बाजारवासियों के पानी की किल्लत को देखते हुए जनसुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र सिन्हा ने मौके पर जाकर बाजार वासियों की समस्या सुनी. उन्होंने इस समस्या के स्थायी निदान के लिए पीएचडी विभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार से बात की. उन्होंने कहा कि बाजार वासियों को नल-जल योजना के तहत पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. पिछले दो दिन से मोटर में खराबी आ जाने के कारण जलापूर्ति में बाधा आयी थी. मगर अब मोटर ठीक कर निर्बाध पानी की आपूर्ति कि जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत कम मात्रा में पानी मिलता है. इस कारण हमलोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है. वहीं डॉ धर्मेन्द्र सिन्हा ने अंचलाधिकारी चकाई राजकिशोर प्रसाद से मिलकर आग्रह करते हुए मांग की है कि तत्काल बाजारवासियों को पानी के टैंकर की व्यवस्था की जाये ताकि उन्हें इस भीषण गर्मी में पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सके. वहीं सीओ ने कहा कि दो दिन के अंदर बाजार वासियों को पेय जल की आपूर्तिग्के लिए पानी का टैंकर भेजा जायेगा. इसके अलावे जल्द ही इस समस्या का स्थायी निदान निकाला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है