इमरजेंसी कक्ष से घंटों गायब रहे चिकित्सक, मरीज रहे परेशान

सदर अस्पताल के चिकित्सकों की मनमानी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. प्रबंधन के लाख प्रयास के बावजूद चिकित्सक रोस्टर के अनुसार अपने ड्यूटी से गायब रहते हैं.

By PANKAJ KUMAR SINGH | May 8, 2025 9:39 PM

जमुई. सदर अस्पताल के चिकित्सकों की मनमानी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. प्रबंधन के लाख प्रयास के बावजूद चिकित्सक रोस्टर के अनुसार अपने ड्यूटी से गायब रहते हैं. इस कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गुरुवार की दोपहर दो बजे से इमरजेंसी कक्ष से चिकित्सक के गायब रहने के कारण इलाज के लिए आये मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान सोनो थाना क्षेत्र के डूमरी चेकपोस्ट के समीप हुए सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवक दीनदयाल चंद्रवंसी तथा अमीत राम को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाये गये थे, लेकिन चिकित्सक के गायब रहने के कारण इलाज के लिए दोनों मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा. इस दौरान घायल दर्द से तड़पता रहे और स्वास्थ्य कर्मी मूकदर्शक बने रहे. जबकि नगर परिषद क्षेत्र से एक नाबालिग के थीनर पीने के बाद परिजन उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सक के गायब रहने के कारण परिजन परेशान दिखे. परिजन ने बताया कि सदर अस्पताल में व्यवस्था खराब है. शहर के महिसौढ़ी निवासी मुस्तरी खातून ने बताया की डीहाइड्रेशन वह पेट में दर्द का इलाज कराने सदर अस्पताल आये लेकिन एक घंटे से अधिक समय हो गया है, लेकिन कोई डॉक्टर अभी तक नहीं आया है. इमरजेंसी कक्ष में चिकित्सक के नहीं रहने की सूचना सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद को दी गयी. सूचना मिलने के बाद डीएस ने डॉ एजाज अहमद को इमरजेंसी कक्ष भेजा गया, तब जाकर मरीजों का इलाज शुरू किया जा सका. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सक पर कार्रवाई करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है