डीएम ने समाहरणालय स्थित शाखा कार्यालयों का किया निरीक्षण
नये जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद डीएम श्री नवीन ने मंगलवार शाम करीब 5 बजे समाहरणालय परिसर स्थित विभिन्न शाखा कार्यालयों का निरीक्षण किया.
जमुई . नये जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद डीएम श्री नवीन ने मंगलवार शाम करीब 5 बजे समाहरणालय परिसर स्थित विभिन्न शाखा कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय में कार्यरत कर्मियों से उनके पद और जिम्मेदारियों की जानकारी ली और आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जनता को किसी भी हाल में परेशानी नहीं होना चाहिए. उन्होंने कार्यालयों की साफ-सफाई, संचिकाओं के रख-रखाव और दस्तावेजों के सुव्यवस्थित प्रबंधन की स्थिति की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि फाइलों का निपटारा समयबद्ध तरीके से किया जाये. इस क्रम में डीएम ने आगत-पंजी और निर्गत-पंजी का अवलोकन किया और निर्देशित किया कि पत्राचार के आलोक में सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे हों. उन्होंने जिला अभिलेखागार, जिला योजना कार्यालय, खनन कार्यालय, कोषागार, बंदोबस्त कार्यालय, महिला हेल्पलाइन, लोक शिकायत निवारण कार्यालय, स्थापना शाखा, विकास शाखा, पंचायती राज कार्यालय, विधि शाखा, नजारत शाखा, निर्वाचन कार्यालय, सामान्य शाखा, भू-अर्जन शाखा, रिकॉर्ड रूम सहित विभिन्न शाखाओं का भ्रमण किया और सभी कर्मियों को उपस्थिति, कार्य संवेदनशीलता और कार्यालय अनुशासन की भी जांच की. डीएम श्री नवीन ने कहा कि सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और समयबद्धता अनिवार्य है, इसके लिए सतत निगरानी आवश्यक है. कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस दौरान अपर समाहर्ता (राजस्व), जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
