जिला कार्यसमिति की बैठक ने की चर्चा
आगामी 31 मई को आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक को लेकर मंगलवार को भाजपाईयों की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी की अध्यक्षता में की गयी.
जमुई. आगामी 31 मई को आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक को लेकर मंगलवार को भाजपाईयों की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी की अध्यक्षता में की गयी. मौके पर जिला महामंत्री बृजनंदन सिंह ने बताया कि बैठक में आगामी 31 मई को आयोजित इस सत्र के प्रथम जिला कार्यसमिति की बैठक को सफल बनाने को लेकर विमर्श किया गया. उन्होंने बताया कि बैठक को लेकर कार्यसमिति के सभी सदस्यों को सूचना दी जायेगी ताकि सभी सदस्य बैठक में उपस्थित रहें. जिला कार्यसमिति की बैठक में पार्टी की आगामी कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा. मौके पर जिला महामंत्री सोनेलाल पासवान, जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय, गोपाल कृष्ण, रंजीत सिंह, कार्तिक वर्मा, साधना सिंह, जिला मंत्री ब्रजेश सिंह राजपुत, शंभू प्रसाद केशरी, अजय पासवान, कार्यालय प्रभारी राजेश मंडल समेत कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
