बीएलओ की बिगड़ी तबियत, पीएमसीएच रेफर

प्रखंड कार्यालय में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ की अचानक तबीयत बिगड़ गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 8, 2025 10:05 PM

झाझा. प्रखंड कार्यालय में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. वह जमीन पर गिर पड़े. कार्यालय में मौजूद बीडीओ सुनील कुमार चांद के साथ डीडीसी सुभाषचंद्र मंडल, बीईओ महेंद्र प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों को सूचना मिलते बीमार शिक्षक को उठाकर रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. शिक्षक की पहचान उम विद्यालय खुरिपरास के एचएम अमरदीप देव के रूप में हुई है.अस्पताल में मौजूद डीडीसी ने बताया कि जैसे ही शिक्षक की तबीयत खराब होने की सूचना मिली, वैसे ही अस्पताल लाकर भर्ती करवाया गया. डॉ बीके राय ने बताया कि शिक्षक गंभीरावस्था में अस्पताल लाया गया. जहां उसका बीपी भी काफी कम हो चुका था. इससे उसके शरीर पर गहरा असर पड़ा और उसकी तबीयत खराब हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है