डिग्री महाविद्यालय की स्थापना को लेकर उप निदेशक ने किया स्थल निरीक्षण
चकाई प्रखंड में डिग्री महाविद्यालय की स्थापना को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी संदर्भ में मंगलवार को स्थल निरीक्षण को लेकर उच्च शिक्षा के उप निदेशक नसीम अहमद चकाई पहुंचे और चकाई माधोपुर में निर्धारित स्थल का निरीक्षण किया.
प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह चकाई प्रखंड में डिग्री महाविद्यालय की स्थापना को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी संदर्भ में मंगलवार को स्थल निरीक्षण को लेकर उच्च शिक्षा के उप निदेशक नसीम अहमद चकाई पहुंचे और चकाई माधोपुर में निर्धारित स्थल का निरीक्षण किया. मौके पर निदेशक श्री अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान जमुई जिला के चकाई प्रखंड में डिग्री महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की गयी थी. इस महाविद्यालय की स्थापना को लेकर समाहर्ता जमुई के द्वारा खिरवाटांड़ मौजा के थाना संख्या 39/50 खाता संख्या 60, खेसरा संख्या 908 के अंतर्गत 5 एकड़ गैमजरुआ खास भूमि का चयन किया गया है. चयनित भूखंड की उपयुक्तता को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया गया है. स्थलीय निरीक्षण कर भूमि की उपयुक्तता के संदर्भ में रिपोर्ट विभाग को सौंपा जाएगा ताकि महाविद्यालय स्थापना को लेकर कार्य की शुरुआत हो सके. मौके पर अंचलाधिकारी राजकिशोर साह, कनीय अभियंता धीरज कुमार, कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार, कनीय अभियंता लेखा एवं योजना शाश्वत, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कौशलेंद्र कुमार, अनितेश आर्यन, स्थानीय मुखिया पंकज साह, वरिष्ठ समाजसेवी शिव कुमार मिश्रा सहित सीताराम यादव, दशरथ पासवान, शंकर दास सहित कई अन्य लोग मौजूद थे. वहीं स्थल निरीक्षण के बाद स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
