प्रसव के बाद विवाहिता की मौत, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप

चरकापत्थर थाना क्षेत्र के टहकार गांव में प्रसव के तुरंत बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने के बाद मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर ही आरोप लगा दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 7, 2025 8:57 PM

सोनो. चरकापत्थर थाना क्षेत्र के टहकार गांव में प्रसव के तुरंत बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने के बाद मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर ही आरोप लगा दिया. मृतका की पहचान संतोष साह की 30 वर्षीय पत्नी सोनी देवी के रूप में हुई है. परिवार सदस्यों ने बताया कि बुधवार को सोनी देवी ने एक पुत्र को जन्म दिया था. इसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गयी. वहीं सोनी के पिता चकाई के गादी सिमरिया निवासी समर साह ने कहा कि बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और उसे जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही थीं. उन्होंने आरोप लगाया कि दामाद और अन्य ससुराल वालों ने साजिश के तहत मेरी पुत्री की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही चरकापत्थर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है