17 अगस्त को शिवनंदन झा की मनेगी पुण्यतिथि
आगामी 17 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानी व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व शिवनंदन झा की 16 वीं पुण्यतिथि नगर क्षेत्र के चैती दुर्गामंदिर समीप उनके स्मारक स्थल पर मनाई जाएगी.
झाझा. आगामी 17 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानी व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व शिवनंदन झा की 16 वीं पुण्यतिथि नगर क्षेत्र के चैती दुर्गामंदिर समीप उनके स्मारक स्थल पर मनाई जाएगी.इसे लेकर शिवनंदन झा विचार मंच की ओर से पुरानी बाजार में एक बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता जेपी सेनानी लक्ष्मण झा ने की. बैठक में मिथलेश झा, उदयशंकर झा, परमानंद झा, सुशील झा, शशिकांत झा, फकीरा आर्य, कपिल झा, परमेश्वर यादव सहित अन्य बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए. बैठक में निर्णय हुआ कि 16वीं पुण्यतिथि सादगी के साथ मनाई जाएगी. जेपी सेनानी श्री झा ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी स्व.झा ने देश की आजादी से लेकर मंत्री बनने के बाद भी इस क्षेत्र के लिए कई विकास कार्य किए. जिन्हें आज भी लोग याद करते हैं. इसलिए पुण्यतिथि पर जिलेवासी स्मारक स्थल पर लगे उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
